H1B Visa Means : अमेरिका आए दिन भारतवासियों को चौक रहा है इस बीच में एक नाम काफी ज्यादा चर्चा में आया है वह नाम H1B Visa है। अब ज्यादातर भारतीय व्यक्तियों को इसके बारे में पता नहीं है उन्हें यह भी पता नहीं है कि आखिरकार यह क्या मतलब होता है यह क्या काम आता है और कौन से व्यक्ति इन्हें उपयोग करते हैं और सबसे बड़ी बात इस वीजा के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है। यदि आपके अंदर यह सभी सवाल है तो आपको घबराना नहीं है हम आपको इन सभी के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
H1B Visa Meaning क्या मतलब है इसका
अक्सर आपने सुना होगा आम बोलचाल के अंदर की जब भी कोई व्यक्ति दूसरे देश में जाता है तो उसे वहां पर जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है इस वीजा का उपयोग करके ब्रिटिश देश में जा सकता है साथ ही आप जितने दिनों के लिए वीजा लेते हो आप उतने ही दिन उसे देश में रह सकते हो उसके बाद में आपके यहां पर आना पड़ता है तो वीजा शब्द का मतलब आपको यह तो समझ में आ चुका है कि इसका उपयोग किसी दूसरे देश में जाने के लिए किया जाता है लेकिन अब सवाल यह होता है कि आखिरकार H1B Visa वीजा क्या है इसका क्या मतलब है तो यह वीजा उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो कि अमेरिका देश के अंदर जाकर वहां पर रहकर नौकरी करना चाहते हैं क्योंकि इस वीजा के तहत आपको वहां पर रहने के लिए ज्यादा दिनों की अनुमति दी जाती है इस वीजा को बनवाकर आप वहां पर 3 वर्ष 5 वर्ष और 6 वर्ष तक रह सकते हो। आदमी घूमने जाता है तो ज्यादा-जाता दो या 5 दिन के लिए वीजा लेता है लेकिन जब कोई व्यक्ति कार्य करना जाता है तो उसे व्यक्ति को इस वीजा की जरूरत पड़ती है। अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार इस वीजा को लेने के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है।
H1B Visa Fees new vs Old
जब भी कोई वीजा बनवाया जाता है तो इसके लिए आपको कुछ फीस दी जाती है जब भी कोई व्यक्ति पहले H1B Visa बावत था तो इसके लिए उसे मात्र ₹300000 फीस देनी होती थी लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के नए फैसले के बाद में इस वीजा को बनवाने के लिए आपको एक वर्ष के लिए ही काफी ज्यादा मात्रा में फीस देनी होगी आपको 1 वर्ष के लिए इस वीजा के लिए करीब करीब 88 लख रुपए फीस देनी होगी जो कि इसकी पुरानी लागत से करीब करीब 50% ज्यादा है वही यदि आप 5 वर्ष के लिए इस वीजा के जरिए देते हो तो आपको करोडो रूपए खर्च करने होंगे आपके करीब करीब 6 साल के लिए 5.8 करोड रुपए देने होंगे जो कि पिछली पिछली फीस की तुलना करने पर करीब करीब 50 गुना से भी ज्यादा अधिक है।
Also Read : Buy Bitcoin Binance 18 September hindi : भारत में बिटकॉइन खरीदने की सबसे सुरक्षित जगह