सेठ भामाशाह मंडी में सोमवार के दिन अच्छी आवक देखने को मिली मौसम साफ रहने के कारण ज्यादा से ज्यादा किसान भाई मंडी में अपनी फैसले लेकर पहुंचे। क्योंकि ज्यादातर किसान मौसम के चलते अपनी फसलों को मंडी में नहीं ला पा रहे थे। बात करें सरसों की कीमत के बारे में तो सरसों के अंदर ₹50 की उछाल देखी गई, वहीं मेथी के अंदर भी 100 रुपए उछाल देखी गई। नीचे हम आपको और भी फसलों के भाव बताएंगे, साथ ही उसे फसल के बारे में भी बताएंगे, जिस फसल की बोली भामाशाह मंडी में 20000 पर प्रति क्विंटल तक गई।
कोटा मंडी सभी फसलों के भाव
कोटा मंडी में गेहूं की बोली ₹2525 से लेकर 2660 रुपए लगी, सुगंधा धान की बोली 2200 रुपए से लेकर 2550 रुपए लगी, धान 1847 की बोली 2600 से लेकर 2900 लगी, धान 1509 की बोली 2200 से लेकर 2825 रुपए लगी, धान 1885 की बोली ₹3000 से लेकर 3300 लगी, धान 1718 की बोली ₹3000 से लेकर 3350 लगी, धान पूसा की बोली 2700 रुपए से लेकर 3055 रुपए लगी, सरसों की बोली 6400 से लेकर ₹7000 सो रुपए लगी, सोयाबीन की बोली 3800 से 4455 लगी, अलसी की बोली 6000 से लेकर 6800 तक गई, ज्वार शंकर की बोली 2200 से 2700 तक गई, मक्का की बोली 2000 से शुरू होकर 2200 तक गई, बाजरा की बोली 2000 से शुरू होकर 2300 तक गई, ज्वार सफेदे की बोली 2800 से शुरू होकर 4000 तक गई, नए जो की बोली 2000 से शुरू होकर 2220 रुपए तक गई, आज तिल्ली की बोली 7000 से शुरू हुई और ₹8000 पर खत्म हुई, मेथी की बोली 3800 से शुरू होकर ₹5000 पर खत्म हो गई, कोटा मंडी में आज सबसे ज्यादा तेज भाव कलौंजी का देखा गया, कलौंजी की बोली 16000 से शुरू होकर ₹20000 तक गई, धनिया नया सुखा बदामी की बोली 5800 से शुरू होकर 6800 तक गई, धनिया नया ईगल की बोली 6200 से शुरू होकर 7000 तक गई, पुराने उड़द की बोली 4000 से शुरू होकर 5800 तक गई, मूंग की बोली 6500 से शुरू होकर ₹7000 तक गई, नई उड़द की बोली 5500 से शुरू होकर 6550 तक गई, देसी चने की बोली 5200 से शुरू होकर 5831 तक गई, इस तरह से आज कोटा सेठ भामाशाह मंडी में सभी कृषि जिंसों की बोली रही।