Kota samosa यदि आप कोटा शहर में रहते हो, या आप कोटा शहर में नए-नए आए हो और आप समोसे को काफी ज्यादा पसंद करते हो। तो आपके अंदर यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिरकार कोटा शहर में कौन सी जगह सबसे बढ़िया समस्या मिलते हैं। नीचे हम आपको कोटा शहर के अंदर मिलने वाले समोसे की जगह के बारे में बता रहे हैं कोटा की पांच शानदार जगह है जहां पर आपको बढ़िया समोसे मिलेंगे। इन समोसे को खाने के बाद में आप जीवन में उनका स्वाद नहीं भूल पाओगे। और यदि एक बार अपने यहां का समोसा खा लिया। तो आप दोबारा कोटा शहर के इन समोसे को खाना चाहोगे।





