आज 23 जुलाई कुछ सावन महाशिवरात्रि है इस सावन शिवरात्रि का अलग ही महत्व है। यदि इस सावन शिवरात्रि पर आप कुछ दान करते हो तो इससे आपको काफी सारे लाभ प्राप्त होंगे इससे आपको अपने पुराने कर्मों से छुटकारा मिलेगा। जिनकी वजह से आप आगे नहीं बढ़ पा रहे हो या यदि आप किसी समस्या से गिरे हुए हो तो समस्या भी पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगी। ज्योतिषी विद्या में आज के दिन अलग-अलग राशियों के व्यक्ति के लिए अलग-अलग दान बताए गए हैं। यदि आप वह दान करते हो तो ऐसा करने से आपको महादेव की कृपा प्राप्त होगी और आपका कल्याण होगा।
Sawan Shivratri पर राशि के अनुसार दान
मेष राशि के जातकों को सावन शिवरात्रि के दिन पहले तो पूजा करनी है फिर उसके बाद में जरूरतमंदों को आपको अच्छा सेब अनार और शहद का दान करना है ।
वृषभ राशि के जातकों को सावन शिवरात्रि के दिन महादेव जी की पूजा करने के बाद में पोहा दही और चीनी आदि चीजों का दान करना है।
मिथुन राशि के जातकों को कारोबार में तरक्की पाने के लिए महादेव जी की पूजा कर लेने के बाद साबुत मूंग और हरे फलों का दान करना है इससे आप पर महादेव जी की विशेष कृपा बरसेगी।
कर्क राशि के सभी जातकों को सावन शिवरात्रि पर महादेव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए चावल आटा चीनी इन तीनों चीजों में से किसी एक का दान कर देना है लेकिन इसके पहले आपको पूजा करनी है।
सिंह राशि के जातकों को इस दिन लाल रंग के कपड़ों का दान करना है ऐसा करने से आपको आने वाले दिनों में अपने करियर से संबंधित सफलता प्राप्त होगी।
कन्या राशि के जातकों को इस दिन दान करने से कई सारे लाभ प्राप्त होंगे इस दिन आप गाने का रस का दान कर सकते हो।
तुला राशि के जातकों को सावन शिवरात्रि के अवसर पर चावल और आटे का दान करना है ऐसा करने से आपके ऊपर महादेव की बहुत ज्यादा कृपा होगी और आपके सारे बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।
वृश्चिक राशि के सभी जातकों को आज मोतीचूर के लड्डू दान करने हैं ऐसा करने से आपको तरक्की और उन्नति प्राप्त होगी लेकिन इससे पहले आपको महादेव जी की पूजा करनी होगी।
धनु राशि की के सभी जातकों को यदि आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना है तो आपको इस दिन शिव जी की पूजा करके बेसन के लड्डू का दान करना है।
मकर राशि के जातकों को इस दिन चमड़े के चप्पल और जूते का दान करना है ऐसा करने से आपको कई सारे लाभ प्राप्त होंगे इससे पहले लेकिन आपको महादेव जी की पूजा करनी है।
कुंभ राशि के सभी जातकों को इस दिन काले तिल और साबुत उड़द का दान करना है ऐसा करने से आपके ऊपर जो अशुभ ग्रहों का प्रभाव चल रहा है उन सभी से आपको मुक्ति प्राप्त होगी।
मीन राशि के सभी जातकों को आज के दिन पूजा करने के बाद में दाल बेसन या फिर खेलों का दान करना है ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
Note : – यह लेख इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है लेखक के अंदर बताए गए लाभ उपाय और सलाह केवल एक सामान्य सूचना के लिए है इस लेख में जो भी हमने बातें लिखी है उसका हम पूर्ण रूप से समर्थन नहीं करते हैं।