सरसों का भाव हुआ महंगा, व्यापारियों ने स्टॉक खाली करना शुरू किया

इस बार सरसों का भाव काफी ज्यादा महंगा हो चुका है इस मौके को देखकर हुए जो बड़े-बड़े व्यापारी है वह अपने स्टॉक काले करने को तैयार हो चुके हैं क्योंकि इस बार मंडी में सरसों का भाव एकदम से बहुत ज्यादा चढ़ गया है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार सोयाबीन का भाव भी पीछे रह गया सरसों के आगे लेकिन आने वाले दिनों में सोयाबीन की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलेगी अपना अनुमान बताया है। वैसे आमतौर पर मंडी नीलामी में सरसों रायड का न्यूनतम भाव 4800 से लेकर 5500 रहता है लेकिन इस बार व्यापारियों को सीधे₹1300 की तेजी देखने को मिली है सरसों का अधिकतम भाव 6800 तक पहुंच गया है। यह भाव मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी उज्जैन मंडी में देखने को मिला है। इस भाव के चलते जो भी सरसों के बड़ी व्यापारी थी उन्होंने अपना स्टॉक खाली करना शुरू कर दिया है।

Leave a Comment