यदि आप राजस्थान के कोटा शहर में रहते हो और आप किसी ऐसी गुप्त जगह के बारे में ढूंढ रहे हो जहां पर प्राकृतिक झरना भी हो जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ में मिलकर पार्टी भी कर सकते हो और साथ ही मंदिर में भगवान के दर्शन भी कर सकते हो कोटा के अंदर एक ऐसी जगह है। लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को इसके बारे में पता नहीं है राजस्थान के कोटा शहर में अनंतपुर के आगे एक कोटा गेट आएगा। वहां से आपको एक रास्ता घूम रहा है उसे रास्ते पर चले जाना है। रास्ते पर आगे जाने के बाद में गणेश्वर मंदिर आएगी। बारिश में यहां पर अपने आप झरना देता है और पानी भी भरा रहता है जिसकी वजह से काफी सारे व्यक्ति यहां पर मौज मस्ती करने जाते हैं। यदि आप कोटा शहर के अंदर कोई झरना देख रहे हो तो आप यहां पर जा सकते हो।
Also Read : राजस्थान के कोटा शहर में रात के 12:00 बजे भूल कर भी मत जाना इस जगह