यदि आप राजस्थान के कोटा शहर में रहते हो और आपके जीवन में काफी सारी दुख संकट चल रहे हैं अपने काम को लेकर यहां आप काफी ज्यादा दुविधाओं में गिरे हुए हो तो इस मंदिर में जाने पर आपकी सारी सुविधाएं अपने आप काम होने लग जाएगी और आपको आगे से आगे रास्ता नजर आने लग जाएगा।
राजस्थान की कोटा शहर में एक बहुत पुराना मंदिर है। यह मंदिर जंगल में मौजूद है इस वजह से यहां पर रात को आपको भूलकर भी नहीं जाना है यहां पर आपको दिन में ही जाना है। क्योंकि यह मंदिर जंगल के इलाके में है।कोटा शहर के अंदर मौजूद Dad देवी माता का मंदिर अच्छे-अच्छे परेशानियों को खत्म कर देता है जिसकी वजह से नवरात्रों के अंदर यहां पर काफी सारे भक्त जाते हैं यदि आपकी भी कोई समस्या है तो आप भी यहां पर जा सकते हो।
Also Read : राजस्थान के कोटा शहर में रात के 12:00 बजे भूल कर भी मत जाना इस जगह