वीडियो राजस्थान के कोटा शहर में रहते हो। और किसी कारण के साथ अपने घर पर अपना खाना नहीं बना पाए। इस नियम महीने में कुछ दिन ऐसे आ जाते हैं जहां पर आपको बाहर का खाना खाना होता है। तो इस जगह पर जाकर आप बढ़िया स्वादिष्ट खाना खा सकते हो। यहां पर आपको पनीर की सब्जी तंदूरी रोटी और बटर नान भी मिलेगी। इस सब की कीमत ₹50 रहने वाली है। बात करें स्वाद के बारे में तो इस भाभी का स्वाद इतना गजब का है कि यहां पर बहुत लंबी लाइन लगती है । इतनी ज्यादा लाइन इसी वजह से लगती है। क्योंकि इनके खाने में बहुत गजब का स्वाद होता है। और यहां पर आपको ताजा रोटी मिलती है वह भी काफी ज्यादा स्वादिष्ट। यह जगह राजस्थान के कोटा शहर में बिलकुल बीच में मौजूद है। यहां पर चारों तरफ से व्यक्ति आ सकते हैं लेकिन उसके बारे में पता नहीं है। यह जगह एरोड्रम सर्किल पर मौजूद है। एरोड्रम सर्किल से आपको किसान सब्जी मंडी की तरफ जाना है। थोड़ा आगे चलने पर जैसे ही पुलिया का रास्ता खत्म होगा वहीं कोने पर ही आपको दिल्ली के मशहूर चोले भटूरे के नाम से ढाबा दिख जाएगा। यहीं पर ही आपको भरपेट खाना मिलने वाला है।
Also read : Overseas Citizenship OF India Card धारको के लिए हो गए और भी ज्यादा कड़े नियम