आज के जमाने में हर कोई व्यक्ति नए-नए कपड़े खरीदना चाहता है। यदि आप कपड़ों के शौकीन हो। और आप हर महीने कुछ ना कुछ कपड़े खरीदते हो। अपने लिए तो यह जगह आपके लिए काफी काम की होने वाली है। क्योंकि इस जगह पर जाकर आप आसानी से अपने लिए कम कीमत में काफी सारे कपड़े खरीद सकते हो। ब्रांडेड दुकानों पर जो आपको कपड़े मिलते हैं। उनकी तुलना में इन कपड़ों की क्वालिटी थोड़ी कम है। लेकिन एक बात पर गौर कीजिएगा जहां पर आप ₹2000 में एक जोड़ी कपड़े खरीद कर लाते हो। वहां पर यदि आपको इसी रुपए में ज्यादा कपड़े मिल रहे हैं।
Also Read : Vivo v60 5g price: इस मोबाइल फोन को भूलकर भी मत खरीदना
तो आप ज्यादा दिखावा कर सकोगे। आप हर दिन नए कपड़े पहन कर बाहर निकाल सकते हो। यहां से जो आप कपड़े खरीद कर लोगे। यदि उन्हें आप रोजाना पहनते भी हो तो भी वह साल भर तक चलेंगे फिर भी उन कपड़ों का कुछ भी नहीं बिगड़ेगा। इतनी शानदार इन कपड़ों की क्वालिटी रहती है। आपको यह कपड़े कोटा के बीचो-बीच क्षेत्र में मिलेंगे। यह एरिया केशवपुरा एरिया है। केशवपुरा चौराहे से आपको संतोषी नगर की तरफ चलना है। इसी बीच में आपको कपड़ों की कई सारी दुकान देखने को मिलेगी इन दुकानों पर आपको आसानी से सस्ती कीमतों में कपड़े देखने को मिल जाएंगे।