राजस्थान वालों की बल्ले बल्ले! राजस्थान में मिल गया भरपूर सोना

बांसवाड़ा: राजस्थान की धरती अब सोना उगलने लगी है इससे पहले राजस्थान के अंदर जो सोना खदानों की संख्या थी उसे संख्या में अब बढ़ोतरी होने वाली है। क्योंकि राजस्थान के एक जिले के अंदर भरपूर मात्रा में सोना पाया गया है। इस सोने की की पुष्टि सरकार के द्वारा हो चुकी है। अब इस सोने को निकालने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी करी जा रही है। बांसवाड़ा के अंदर घाटोल के नाम से एक जगह है। यहां पर सोने की तीसरी ब्लॉक की पुष्टि हुई है। यहां पर मीनिंग करने के लिए जल्दी ही कंपनियों से बात करी जा रही है। Feed और उन्हें लाइसेंस प्रदान किया जाएगा जिसकी वजह से बांसवाड़ा के इस क्षेत्र का विकास होगा और यहां के आदिवासी लोगों की जिंदगी में काफी ज्यादा बदलाव होगा यहां की व्यक्तियों को काम भी मिलेगा। save dogs

 

Leave a Comment