गणेश जी की सूंड में छुपा है बहुत बड़ा रहस्य, कौन सी मूर्ति लाए घर

भारत की संस्कृति में गणेश जी का पूजनीय माना गया है। हर गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान की पूजा धूमधाम से होती है। इस बार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी आने वाली है‌। यदि आप इस गणेश चतुर्थी पर अपने घर के अंदर गणेश जी की मूर्ति लाने की सोच रहे हो। तो मूर्ति लाने से पहले आपको गणेश जी की सूंड के रहस्य को समझ लेना चाहिए। यदि आप इस रहस्य को समझे बिना गणेश जी की मूर्ति को अपने घर में लाते हो। तो आपको गणेश जी की कम कृपा प्राप्त होगी। ऐसा बहुत सारे वस्तु की जानकारी और बड़े-बड़े ज्ञानियों का कहना है।

गणेश जी की सूंड का रहस्य

गणेश जी की कोई भी मूर्ति हुई उसमें सूंड केवल दो ही दिशा में हो सकती है। गणेश जी की मूर्ति में सूंड। या तो बाय दिशा में होगी। या दाएं दिशा में होगी। यदि आप अपने घर के अंदर गणेश जी की मूर्ति को ला रहे हैं। तो आपको सूंड पर विशेष ध्यान देना है। मंदिरों के अंदर गणेश जी की जो मूर्ति रखी होती है। उनमें सूंड की दिशा दाएं तरफ होती है।

Also Read : भारत पाकिस्तान का होगा महामुकाबला, मोदी सरकार ने दी खेल को मंजूरी

क्योंकि मंदिरों के अंदर इस मूर्ति को रखना शुभ माना जाता है। वहीं यदि आप अपने घर के लिए गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा ला रहे हो। तो घर के लिए गणेश प्रतिमा में सूंड बाएं तरफ होना चाहिए। यदि आप ऐसी सूंड वाले गणेश जी अपने घर में लाते हो। Feed तो आपको गणेश जी की ज्यादा कृपा और समृद्धि प्राप्त होगी।

Leave a Comment