गणेश जी के सबसे प्रिय 10 अलग-अलग भोग

यदि इस गणेश चतुर्थी सबके प्यारे गणेश प्रभु को अपने घर पर लाने की सोच रहे हो। तो आपके अंदर इनको भोग लगाने के लिए सबसे विशेष सवाल जरूर पैदा हो रहा होगा कि आखिरकार इन्हें पूरे दसों दिन अलग-अलग क्या भूख लगाया जा सकता है। गणेश जी के भक्तों के अंदर यह सवाल उठाने स्वभाव की बात है। तो हम आपके लिए 10 अलग-अलग भोग लेकर आए हैं, जिन्हें आप गणेश भगवान को अर्पित कर सकते हो। और उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हो। आपको हर दिन एक जैसा भोग बनाने की जरूरत नहीं है, आप हर दिन अलग-अलग भूख लगाकर इन्हें अर्पित कर सकते हो।

यह रहे 10 भोग

Ganesh Chaturthi Bhog List 2025 इस गणेश चतुर्थी पर आप गणेश जी को अलग-अलग भोग लगा सकते हो। इन भोग के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे प्रत्येक भोग का आपको अलग-अलग फल प्राप्त होगा।

पंचमेव

गणेश चतुर्थी के पहले दिन आप गणेश जी को अपने घर में स्थापित करके सबसे पहले दिन उनका पंचमेवी का भोग लगा सकते हो। सुख पंचमेवा स्वादिष्ट तो होता ही है बल्कि धार्मिक मान्यताओं में इसे एक अलग ही स्थान दिया गया है इसे गणेश भगवान को अर्पित करने से आपके ग्रहण का अशुभ प्रभाव आपसे दूर होता है और जीवन की दुख बढ़ाएं खत्म होती है।

लड्डू

दूसरे दिन आप गणेश जी के लिए लड्डू ला सकते हो या अपने हाथों से ही लड्डू बना सकते हो। गणेश जी को बेसन रवा मखाने और मोतीचूर के लड्डू काफी ज्यादा पसंद है। इस भोग को लगाने से व्यक्तियों का वैवाहिक जीवन काफी शांतिपूर्ण रहता है।

केला और अन्य

तीसरे दिन गणेश जी के लिए आप फलों का भोग लगा सकते हो फलों में सबसे अधिक प्रिय गणेश भगवान को अकेला है इसके अलावा आप सेब संतरा पपीता आम और भी कहीं सारे फल अर्पित कर सकते हो ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

मोदक

गणेश जी का यह सबसे प्रिय भोजन है गणेश जी के सभी भगत के बारे में जानते हैं क्योंकि जो पौराणिक कथा है उसके अंदर माता पार्वती ने गणेश जी को दिव्या मोदक ही भेंट किए थे जिसकी वजह से सारे भक्त इसके बारे में जानते हैं और बताया जाता है कि यह गणेश जी के सबसे प्रियतम Bhog में से एक है।

Also Read : गणेश जी की सूंड में छुपा है बहुत बड़ा रहस्य, कौन सी मूर्ति लाए घर

गुड़

गणेश जी को पांचवें दिन भोग लगाने के लिए आप गुड का उपयोग कर सकते हो गुड को अत्यधिक शुद्ध और परंपरा का प्रतीक माना गया है। बताया जाता है कि गणेश जी को अच्छा भी प्रिया है ऐसे अर्पित करने से जीवन में मधुरता आती है और जीवन की समस्त कठिनाइयां या दूर हो जाती है।

पूरन पोली

महाराष्ट्र के अंदर रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति इसके बारे में जानता है इसे बनाने के लिए चने की दाल गुड इलायची उड़ जायफल का उपयोग किया जाता है इससे मिश्रण तैयार कर कर एक मीठी रोटी तैयार की जाती है। इसे भरपूर जी में लपेटा जाता है और फिर इसे गणेश जी को अर्पित की जाती है मान्यता यह है कि इससे घर में सुख शांति और समृद्धि का आगमन होता है।

मालपुआ

पुरानी कथाओं में बताया गया है कि गणेश जी का एक सिद्धांत टूटा हुआ है इसलिए मालपुआ गणेश जी सहजता से खा सकते हैं इसी कारण से गणेश उत्सव में मालपुआ का भोग लगाया जाता है और इसे काफी ज्यादा शुद्ध माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इसे अशुद्ध और विघ्न दूर होते हैं।

खीर

गणेश जी को आठवें दिन आप खीर का भोग लगा सकते हो इसे भी बप्पा का सबसे ज्यादा प्रिया प्रसाद बताया गया है इसे छुधने से भी घर के नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और घर के अंदर खूब सारी लक्ष्मी आती है।

मखाने

गणेश जी को 9 दिन हो जाने पर आप अपने घर के अंदर गणेश जी के लिए स्वादिष्ट मखाने की खीर बना सकते हो और इसका वह उन्हें लगा सकते हो। जानकारों का कहना है कि यह भूख लगने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

श्रीखंड

गणेश जी के आखिरी दिन पर आप उन्हें श्रीखंड का भोग लगा सकते हो। इसका उपयोग खास तौर पर ठंडक प्रदान करने के लिए किया जाता है इसे बनाने के लिए ऑफिस में केसर और इलायची को जरुर डालना चाहिए।

तो इस गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को अलग-अलग भोग लगा सकते हो। इसके लिए हमने आपको Ganesh Chaturthi Bhog List 2025 प्रदान कर दी है।

Also read : Kota Ganesh Chaturthi News: कोटा में यहां विराजते हैं सबसे महंगे गणेश जी

Leave a Comment