कोटा में धूमधाम से गणेश चतुर्थी की तैयारी चल रही है। वैसे तो राजस्थान की कोटा शहर में शायद ही कोई ऐसा गली मोहल्ला होगा जहां पर गणपति बाबा की स्थापना नहीं करी जाती होगी लगभग सभी इलाकों में गणेश जी की स्थापना करी जाती है लेकिन कोटा का एक ऐसा भी इलाका है जहां पर सबसे महंगे गणेश जी आते हैं और यहां पर कंपटीशन चलता है गणेश प्रतिमा को लेकर। यहां का गणेश उत्सव करोड़ों में बैठ जाता है क्योंकि इसके लिए पैसा भी उतना ही खर्च किया जाता है ज्यादातर व्यक्तियों को इसके बारे में पता नहीं है इस गणेश चतुर्थी पर आपको इस गणेश पंडाल को जरूर देखने जाना चाहिए।
कोटा का सबसे महंगा गणेश पांडाल
कोटा का सबसे महंगा गणेश पंडाल कोटा के बीचो-बीच बनता है। इसे देखने देखने के लिए रामपुर के महात्मा गांधी स्कूल के यहां पर जाना है यहां पर आपको दो से तीन गणेश प्रतिमाएं नजर आएगी यह दो से तीन गणेश प्रतिमाएं देखने में काफी बड़ी होती है इनकी ऊंचाई करीब करीब 25 से 30 फीट के आसपास होती है। यहां पर गणेश पंडाल में और पूरे उत्सव के लिए पूरे 50 लाख रुपए तक खर्च किए जाते हैं। यहां पर विशेष आयोजन भी किया जाता है यहां पर बड़े-बड़े कलाकारों को भी बुलाया जाता है।
Also Read : Ganpati Ganesh Chaturthi Bhog List in Hindi: गणेश जी के सबसे प्रिय 10 अलग-अलग भोग