Isobutanol Kya hai: डीजल की कीमत में आइसेाब्यूटेनॉल मिलने से होगी, भारी गिरावट, सरकार ने शुरू की नई मूहिम

Isobutanol in Diesel : लोगों को खुश करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल को लेकर काफी बड़ा ऐलान किया है। उनके इस ऐलान की वजह से डीजल की कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट होने वाली है क्योंकि नितिन गडकरी पेट्रोल में अब आइसेाब्यूटेनॉल मिलने की सोच रहे हैं जिसकी वजह से डीजल की कीमतों में काफी ज्यादा कमी देखने को मिलेगी। 10% डीजल में यह मिलने से डीजल की कीमत में करीब-करीब 10% तक की भारी गिरावट देखने को मिल सकती है तो आखिरकार अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार है आइसेाब्यूटेनॉल क्या है।

Isobutanol Blending in Diesel : पहले सरकार ने देश का विदेशी आयात पर निर्यात कम करने के लिए पेट्रोल के अंदर एथेनॉल मिलना शुरू किया था पहले सरकार ने यह 10% मिलना शुरू किया था अब 20% मिलना शुरू कर दिया है जिससे की कहानी सारी मोटर वाहन मालिकों की तरफ से शिकायत मिली है। इस शिकायत में मोटर वाहन मालिकों का कहना है कि इसकी वजह से उनके वाहनों की माइलेज और परफॉर्मेंस में काफी दिक्कतें आना शुरू हो गई है इन सभी को सुनने के बाद में सरकार ने फिर डीजल में आइसेाब्यूटेनॉल मिलने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में नितिन गडकरी ने राज एंड हिस्ट्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए इसकी घोषणा करी है अपने भाषण में नितिन गडकरी ने कहा है कि एथेनॉल हमारी शुरुआत है यह कोई अंत नहीं है मैं विशेष रूप से प्रराज इंडस्ट्री और ए आर ए ए को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एथेनॉल के बाद में अब Isobutanol पर काम करना शुरू कर दिया है 10% डीजल में यह मिलने के बाद में काफी ज्यादा डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी कंपनियां किर्लोस्कर के साथ में मिलकर एक इंजन तैयार कर रही है जिसमें 100% इस जीव ईंधन का उपयोग किया जाएगा इंजन को चलाने के लिए। अपने भाषण में नितिन गडकरी ने इसे बेहतर ईंधन बताते हुए इसके गुणगान करते हुए कहा है कि इससे देश के अंदर पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी काफी कम होगी सरकार ने बड़े स्तर पर अब इसका रिसर्च ट्रायल शुरू कर दिया है।

Isobutanol kya hai

वैज्ञानिकों के मुताबिक आइसोबूटने अल्केनोल के एक ग्रुप से प्राप्त किया जाता है यह एक कलर लेस लिक्विड होता है जिसे आप आसानी से फ्लेमेबल बना सकते हो। इसका ज्यादातर उपयोग पेंट और कोचिंग के लिए किया जाता है क्योंकि यह इसमें एक प्ले के रूप में काम करता है।

भारत में डीजल का उपयोग

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में डीजल की खपत करीब करीब 40% है यदि यह सक्सेसफुल ट्रायल होता है तो बड़े स्तर पर डीजल की कीमत में कमी देखने को मिलेगी और जो भारत विदेश से डीजल खरीदना है इसकी कीमतों में भी काफी ज्यादा गिरावट होगी।

Also Read : E20 Fuel Benifits : ई 20 फ्यूल से किसे होगा फायदा जनता को या सरकार को

Leave a Comment