गणेश चतुर्थी का माहौल चल रहा है और आप कोटा शहर के शानदार गणेश पंडाल देखना चाहते हो। तो आप इन जगहों पर जा सकते हो यहां पर आपको कोटा शहर के सबसे शानदार गणेश पंडाल देखने को मिलेगा। जब भी आप गणेश पंडाल जाना चाहते हो। तो आपको समय निकालकर हमेशा शाम के समय ही जाना है। क्योंकि शाम को ज्यादा रौनक रहती है। और एक दो जगह तो ऐसी भी है जहां पर शाम के समय मिला भी लगता है। यदि आप शाम के समय जाते हो तो आपको आरती भी मिलेगी साथ ही शाम का आनंद अलग ही होता है। इन पांच गणेश पंडाल में आप कभी भी जा सकते हो।
कोटा के पांच शानदार गणेश पंडाल
नीचे हम आपको एक-एक करके उन पांच अलग-अलग स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर शानदार गणेश पंडाल लगता है।
Rampura market : कोटा के रामपुर मार्केट के अंदर जो गणेश पंडाल लगता है। वह पूरे कोटा के अंदर पहले नंबर पर आता है। यहां पर आपको पूरे तीन गणेश पंडाल देखने को मिलेंगे। और पूरे ही तीनों गणेश पंडाल काफी भाव है तीनों गणेश पंडाल एक लाइन के अंदर मिलेंगे। यहां पर विशेष दिन भजन संध्या और बड़े-बड़े गायक कलाकार भी आते हैं। इन्हें कोटा का सबसे महंगा गणेश पंडाल भी कहा जा सकता है।
GAD Circle: कोटा के अंदर प्रसिद्ध गढ़ सर्कल के यहां भी शानदार गणेश पांडा लगता है। यहां के गणेश पंडाल के आसपास रोजाना शाम को मेला लगता है। यदि आप यहां पर शाम के समय जाते हो। तो यहां पर आपका काफी शानदार अनुभव रहने वाला है। यह केशवपुरा सर्किल से आपको संतोषी नगर की तरफ जाना होगा। फिर आपको तीन बत्ती चौराहा पार करने के बाद में आगे की GAD सर्कल आएगा।
Kota Circuit House: कोटा के सर्किट हाउस के गणेश जी का श्रृंगार भी काफी शानदार होता है। श्रृंगार के मामले में पूरे कोटा में यह पहले स्थान पर है। क्योंकि वर्तमान समय में इनके सोने का वर्ग से श्रृंगार हुआ है। जिसकी वजह से यहां के दर्शन काफी अलग अनुभव रहने वाला है।
Jawahar nager : कोटा के अंदर स्थित जवाहर नगर के गणेश जी भी काफी शानदार है यहां पर भी विशेष संध्या आयोजन और भजन कीर्तन होता है। यहां के दर्शन करने के लिए भी आपको शाम के वक्त जाना चाहिए क्योंकि यहां पर काफी सारे स्टूडेंट इकट्ठा होते हैं आरती के समय।
Kunhadi Balita Road : kunhadi बालिका रोड पर भी गणेश जी को लेकर काफी ज्यादा कंपटीशन चलता है। इस पूरे रोड पर आपके करीब करीब पहुंचे गणेश जी की भव्य मूर्तियां मिल जाएगी। अलग-अलग दिन इन पांचो ही गणेश मूर्तियों के यहां पर अलग-अलग भजन संध्या कार्यक्रम होता है जिसकी वजह से यहां का एक अलग ही आनंद प्राप्त होता है।
Also Read : Kota Ganesh Chaturthi News: कोटा में यहां विराजते हैं सबसे महंगे गणेश जी