Dap Khad 4 September Price : डीएपी खाद की कीमत से किसान हैरान

डीएपी खाद की कीमत ने किसानों को एक बार फिर हैरान कर दिया है डीएपी खाद्य की कीमतों की वजह से किसानों के अंदर खुशी का माहौल है। गेहूं को छोड़कर बाकी जितने भी फासले हैं उनमें सभी आपको कुछ ना कुछ मात्रा में डीएपी का इस्तेमाल जरूर करना पड़ता है ज्यादातर किसान केवल यूरिया का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उन्हें डीएपी के इस्तेमाल के बारे में पता नहीं है। आपको डीएपी के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए नाइट्रोजन देने से पेड़ पौधों में वृद्धि देखने को मिलती है तो वही डीएपी देने से पौधों के अंदर भराव देखने को मिलता है।

डीएपी की वजह से पौधों के अंदर अच्छे फल लगते हैं। यदि आपको डीएपी के बारे में पहले से ही जानकारी है तो आप इसे खरीदना चाहते होंगे तो आज हम आपको भारत सरकार के द्वारा डीएपी की जो रेट निर्धारित करी गई है उसकी कीमत के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इस रेट को ध्यान में रखते ही आपको बाजार में से डीएपी को खरीदना है।

आज 4 सितंबर 2025 की डीएपी की नई कीमतें

आज 4 सितंबर 2025 से भारत भारत में जो डीएपी की कीमत है उसे जानकर ज्यादातर किसान हैरान हो जाने वाले हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे डीएपी की कीमत आज की तारीख में 1350 रुपए प्रति 50 किलो चल रही है। लेकिन ज्यादातर किसानों को इसको देने का सही तरीका पता नहीं है जिसकी वजह से उनकी इसके अंदर सरकार काफी ज्यादा होता है इस 1350 रुपए के एक 50 किलो बेग को आप दो बीघा जमीन के लिए पूरे साल भर इस्तेमाल कर सकते हो यदि इसे सही तरीके से देना सीख लेते हो। नीचे हम आपको बहुत शानदार तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से आपके जो डीएपी के 1350 रुपए खर्च होते हैं आपका यह खर्च बचेगा और आपका कम पैसों में ही काम होगा।

डीएपी का खर्चा होगा अब आधा

ज्यादातर किसानों डीएपी का इस्तेमाल एक दूसरे किसान को देखते हुए करते हैं कि मेरे पास वाले किसान ने कितना दव अपने खेत के अंदर डाला है। आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि उसे किसान और आपके खेत की मिट्टी में जमीन आसमान का अंतर है। सबसे पहले तो आपको अपने खेत की मिट्टी की जांच करनी है। मिट्टी की जांच करने के बाद में ही आपको पता चलेगा कि आखिरकार आपकी मिट्टी में कितनी डीएपी की कमी है।

आपके मिट्टी में जितनी DAP की कमी है उतनी ही मात्रा में आपको डीएपी डालना है। जमीन की मिट्टी की जांच करने के लिए आपको ₹100 से लेकर 150 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं यदि आप किसान प्रयोगशाला केंद्र जाते हो तो वहां पर यह निशुल्क हो जाएगी। इस तरीके को अपनाकर आप आसानी से डीएपी में होने वाला खर्च कम कर सकते हो।

Also Read : Dap Khad 3 September Price: डीएपी खाद की कीमत से किसान हुए खुश

Leave a Comment