Dap Khad 8 September Price : किसानो की आधी टेंशन हुई खत्म, गिर गई डीएपी खाद की कीमत

डीपी खाद का लगभग सभी किसान इस्तेमाल करते हैं किसानों को सबसे ज्यादा चिंता उर्वरकों को खरीदने की देती है उर्वरकों में यूरिया और डीएपी को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है पोटाश की बहुत कम जरूरत पड़ती है किसानों को इनमें सबसे सस्ता उड़िया पड़ता है डीएपी और पोटाश खाद महंगा पड़ता है सरकार ने वर्तमान समय में नया जीएसटी लागू कर दिया है जिसकी असर सभी खाद की कीमतों पर पड़ने वाला है केवल डीएपी ही सस्ता नहीं होने वाला है।

बल्कि सभी तरह के खाद भी सस्ते होने वाले हैं इसी के साथ में सभी कीटनाशक की कीमतों में भी गिरावट होने वाली है इतना ही नहीं आप यदि किसी कंपनी का बीज खरीद कर लाते हो तो उस बीज की कीमत में भी काफी ज्यादा गिरावट होने वाली है। यदि आप हाल फिलहाल में डीएपी खाद खरीदने की सोच रहे हो तो आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार सरकार की तरफ से नई डीएपी की कीमतें क्या निर्धारित करी गई है तो आईए फिर ज्यादा देर ना करते हुए नए जीएसटी की वजह से जो डीएपी खाद की कीमत है कम हुई है उसके बारे में जानते हैं।

आज 8 सितंबर डीएपी खाद की कीमतें

आज 8 सितंबर को डीएपी खाद की कीमतों के अंदर बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिसकी वजह से जितने भी किसान हैं उनके अंदर खुशी का माहौल है किसानो की आधी से ज्यादा चिंता खत्म हो गई है। तो आखिरकार अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार डीएपी खाद की नई कीमतें कितनी है। पूरे भारत में जहां-जहां पर डीएपी का इस्तेमाल किस करते हैं वहां पर सभी जगह डीएपी की कीमत एक ही निर्धारित करी गई है सरकार की तरफ से पूरे भारत में आप कहीं पर भी डीएपी खरीदो तो इसके लिए पहले आपको 1350 रुपए देने पड़ते थे।

लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना है अब इस पर मात्र पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा जिसकी वजह से इसकी कीमतें भी काफी ज्यादा काम होने वाली है डीएपी की नई कीमतें 1260 रुपए से लेकर 1270 रुपए के बीच में रहने वाली है। जिसकी वजह से किसानों के पूरे ₹80 तक बचाने वाले हैं 150 किलो के बैग खरीदने पर। बहुत कम किस ऐसे हैं जो की डीएपी का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं जो भी किसान डीएपी का इस्तेमाल करते हैं उनका खर्चा आधा हो जाता है आईए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप भी अपने डीएपी का खर्चा आधा कर सकते हो।

किसान कैसे करें डीएपी का खर्च आधा

दीदी आपको डीएपी का खर्च आधा करना है तो सबसे पहले आपको डीएपी की खपत को कम करना है अब आप यह कैसे कर सकते हो आप जिस भी जगह डीएपी का इस्तेमाल कर रहे हो तो सबसे पहले तो आपको वहां का मृदा परीक्षण करवाना है इसके बाद में ही आपको पता लगेगा कि आखिरकार मिट्टी को कितनी डीएपी की आवश्यकता है फिर आपको इतनी जरूरत के अनुसार डीएपी डालना है इसे अपने खेत में डालने का भी एक बहुत शानदार तरीका मौजूद है।

यदि आप उसे तरीके का इस्तेमाल करके उसे अपने खेत में डालोगे तो आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे उदाहरण के तौर पर यदि आपकी खेत में 20 किलो डीएपी खाद की जरूरत है तो आपको इस 20 किलो दव खाद को सीधा नहीं डालना है आपको सड़ी हुई गोबर की खाद लेना है इससे तीन गुना यानी कि आपको 60 किलो सड़ी हुई गोबर की खाद लेना है उसमें इस दव को अच्छी तरीके से मिक्स करना है और फिर बाद में उसमें पानी का छिड़काव देना है।

पानी का छिड़काव आपको इतना करना है कि मिक्सर को हाथ में लेने पर इसका लड्डू बन जाए इतना पानी डालने के बाद में आपको इसे ट्रिपल से ढक देना है आपको इस इस तरीके से रखना है ताकि इसमें कहीं से भी हवा ना जा सके आपको तारपाल बिछाना है उसके ऊपर डीपी डालना है फिर आपको उस ट्रिपल से ही इसे चारों तरफ से कवर देना है। फिर 10 दिनों के बाद में आपको इसे अपने खेत में डाल देना है। ऐसा करने से आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे तो इस तरीके से आप अपने डीएपी के खर्च को आदा कर सकते हो।

Also read: Dap Khad 7 September Price : नए जीएसटी के बाद धड़ाम से गिर गई डीएपी की कीमतें

Leave a Comment