डीएपी खाद की नई रेट , दुकानदार आपको लूट लेगा, जाने आज की डीएपी खाद की सरकारी कीमत

Dap Khad Rate : वर्तमान समय में आए दिन डीएपी खाद के मामले में काफी ज्यादा धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं कहीं पर नकली डीएपी बेचा जा रहा है, तो कहीं पर किसान लोगों से डीएपी के ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं। ऐसे में यह जानना सबसे जरूरी हो जाता है कि आखिरकार डीएपी की सरकारी कीमत क्या है। एक बार आप सरकार के द्वारा जारी की गई डीएपी खाद की असली कीमत के बारे में जान लोगे तो फिर कोई भी दुकानदार आपको लूट नहीं पाएगा। और आप ज्यादा पैसे देने से बच भी जाओगे। वही कोई दुकानदार यदि आपको सरकारी कीमत से काम में डीएपी खाद दे रहा है। तो भी आपको उससे नहीं खरीदना है। क्योंकि सरकार के द्वारा तय की गई कीमत से काम में कोई भी Dap Khad बेच नहीं सकता है। यदि वह उस काम में खाद बेच रहा है तो आपको समझ जाना है कि उसे खाद में कुछ ना कुछ दिक्कत अवश्य होगी।

डीएपी खाद की कीमत

भारत के किसानों का किसी भी तरह का नुकसान ना हो। इसलिए सरकार समय-समय पर डीएपी की सरकारी कीमत जारी करती रहती है। इससे किसानों का फायदा होता है, किसानों का ज्यादा फायदा करने के लिए सरकार डीएपी पर किसानों को सब्सिडी प्रदान करती है। आज के समय में पूरे भारत में डीएपी खाद की प्राइस 1350 रुपए तय की गई है। सरकार की तरफ से इससे आपको ना ही तो ₹1 अधिक देना है और ना ही ₹1 कम देना है।

Also Read : Mandi News: धनिया में अचानक तेजी 15 दिन में बढ़ गए 700 रुपए प्रति क्विंटल

Note : यह सरकारी वेबसाइट नहीं है ऊपर जो हमने आपको कीमत बताइए यह इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर बताइ‌ है।

Leave a Comment