Paddy Farming Tips : भारत के ज्यादातर किस मानसून का सीजन आने पर धान की खेती करते हैं। लेकिन ज्यादातर किसानों को अपने खेत में यूरिया को छिड़कने का तरीका पता नहीं होता है ज्यादातर किसान नाइट्रोजन पोषक तत्व को गलत तरीके से अपने खेत में छिड़क देते हैं जिसकी वजह से उन्हें उतना अच्छा परिणाम नहीं मिल पाता है। जिसके कारण किसानों को बार-बार अधिक यूरिया डालना पड़ता है लेकिन यदि एक बार आप वैज्ञानिक के द्वारा बताए गए इसी तरीके को समझ लोगे, तो इससे दो फायदे होंगे, पहले तो जो भी आप नाइट्रोजन डालोगे वह सही तरीके से पौधों को लगेगा, इसी के साथ में जो आपको बार-बार यूरिया डालना डालना पड़ता था तो उसकी लागत भी काम हो जाएगी।
इस बात का हमेशा ध्यान रखें
भारत के जितने भी किसान है वह सभी नाइट्रोजन को अपने खेत में छिड़काव करते समय यह गलती करते हैं। जिसकी वजह से किसानों को इतना ज्यादा फायदा नजर नहीं आता है। ज्यादातर किसान यूरिया को उसे समय छिड़कते हैं। जिस समय खेत में पानी भरा हुआ होता है। इस समय पर आपको बिल्कुल भी उड़िया को नहीं डालना है। क्योंकि यदि आप इस समय नाइट्रोजन अपने खेत में डालोगे तो वह पानी में खुलकर नीचे जमीन में उतर जाएगा और यदि धूप होगी तो वह वाष्पीकृत होकर हवा में चला जाएगा।
जिसके कारण इस युरिया को पौधे की जड़ी नहीं ले पाएगी और जो आपने नाइट्रोजन डाला है। उसमें आपकी जो मेहनत लगी है वह भी बेकार जाएगी। आपको बस थोड़ा इंतजार करना है जब खेत का पानी सूख जाएगा। और खेत में पैर रखने जैसी जगह हो जाएगी जिस समय आपके पैर में कीचड़ ना लगे। और खेत में हल्की नामी हो उसे समय पर आपको अपने खेत में यूरिया डालना है ऐसा करने से आपको अद्भुत परिणाम प्राप्त होंगे।