Muhana Mandi : थोक मंडी में लगातार आलू हुआ सस्ता, टमाटर हुआ महंगा

राजस्थान राज्य के अंदर मौजूद जयपुर के अंदर राजस्थान राज्य की सबसे बड़ी मंडी है जिसका नाम मुहाना मंडी है। यहां पर कई सारी सब्जी आती है। यहां पर वर्तमान समय में आलू के बंपर स्टोक के कारण भाव कम देखने को मिल रहा है। आलू की कीमत ₹6 से लेकर 12 रुपए के बीच में चल रही है मौसम के चलते लहसुन के भाव भी नीचे देखने को मिल रहे हैं। मंडी में आज ज्यादा महंगे टिंडा, ग्वार फली और हरी मिर्च देखने को मिली है। इसके साथ ही हरी सब्जियां भी लगातार महंगी होती जा रही है। आज के मुहाना मंडी में सभी सब्जियों के भाव कुछ इस तरीके से रहे।

टमाटर हाइब्रिड 32 से ₹40 किलो, हरी मिर्च 50 से 60 रुपए प्रति किलो, बारीक मिर्ची 60 से 65 रुपए प्रति किलो, फूलगोभी 25 से 30 रुपए प्रति किलो, पत्ता गोभी ₹20 से ₹23 प्रति किलो, करेला ₹20 से ₹35 प्रति किलो, शिमला मिर्च ₹55 से 60 रुपए प्रति किलो, नींबू ₹25 से ₹28 प्रति किलो, लौकी 14 से लेकर 18 रुपए प्रति किलो, भिंडी ₹25 से लेकर ₹30 प्रति किलो, अदरक 55 से लेकर 58 रुपए प्रति किलो, ग्वार फली 80 से 90 रुपए प्रति किलो, बैगन 15 से 20 रुपए प्रति किलो, कद्दू ₹7 से लेकर ₹10 प्रति किलो, खीरा पाली हाउस का ₹10 से लेकर 30 रुपए प्रति किलो, तुरई ₹25 से लेकर 28 रुपए प्रति किलो, अरबी ₹18 से लेकर 22 रुपए प्रति किलो, टिंडा ₹70 से लेकर 80 रुपए प्रति किलो।

Leave a Comment