Muhana Mandi jaipur Bhav : आज अचानक आ गया हरी मिर्च की कीमत में उछाल , जाने आज के ताजा भाव

राजस्थान प्रदेश के अंदर एक सबसे बड़ी थोक मंडी है जिसका नाम मुहाना मंडी है। यहां पर सभी तरह की सब्जियां आती है बिकने के लिए लेकिन इसमें से वर्तमान समय में हरी मिर्च का सबसे ज्यादा भाव देखा गया है जिसकी वजह से यदि आप हरी मिर्च के किसान हैं और हरी मिर्च खेती करते हो तो यहां पर ले जाकर अपनी हरी मिर्च की फसल को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं । नीचे आपको हरी मिर्च की कीमत के साथ-साथ और भी सब्जी की कीमत जानने को मिलेगी।

राजस्थान की मुहाना मंडी में आज के सब्जी के थोक भाव

आज के दिन में मुहाना मंडी में शिमला मिर्च बारिक मिर्ची महंगे रहे। यहां पर हरी मिर्च के थोक भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से रहे लेकिन इन्होंने एक दिन के अंदर ही तेजी पकड़ ली और मिर्ची का भाव बढ़कर 75 से 90 रुपए किलो तक पहुंच गया।

यानी की क्विंटल के हिसाब से देखा जाए तो यहां पर मिर्ची का भाव वर्तमान समयमें 7500 से लेकर ₹9000 प्रति क्विंटल चल रहा है। हरी मिर्च स्वाद में तीखी होती है लेकिन इस बार मौसम की वजह से इसकी कीमतें बढ़ जाने से लोगों को यह और भी ज्यादा तीखी लगेगी।

  • यहां पर हाइब्रिड टमाटर की कीमत 30 से ₹32 रुपए प्रति किलो के हिसाब से रही
  • मिर्च की कीमत ₹75 से लेकर 90 रुपए प्रति किलो के हिसाब से रही।
  • बारीक मिर्च का भाव ₹80 से 85 रुपए प्रति किलो के हिसाब
  • फूल गोभी का भाव ₹35 रुपए से ₹40 प्रति किलो के हिसाब से रहा।
  • पत्ता गोभी का भाव 18 रुपए से लेकर ₹20 प्रति किलो के हिसाब से रहा
  • करेले की कीमत ₹20 से लेकर ₹40 प्रति किलो के हिसाब से रही
  • शिमला मिर्च की कीमत ₹70 से 80 रुपए के हिसाब से रही।
  • बारिश के चलते नींबू की कीमत में काफी ज्यादा गिरावट हुई नींबू का थोक बहु ₹20 से ₹25 किलो रहा
  • अदरक ₹45 से लेकर 48 रुपए किलो के हिसाब से रहा।
  • ग्वार फली की कीमत ₹70 से लेकर ₹80 प्रति किलो के हिसाब से रही।
  • अरबी की कीमत ₹20 से लेकर ₹25 किलो के हिसाब से रही
  • टिंडा की की कीमत ₹50 से लेकर ₹80 किलो के हिसाब से रही।

Leave a Comment