मत बर्बाद करो हजारों रुपए, कोटा में यहां होगी सबसे सस्ती और भरोसेमंद HF Deluxe बाइक सर्विस

HF Deluxe Bike service in Kota Rajasthan: यदि आप राजस्थान के कोटा जिले के अंदर रहते हो, और आपके पास में एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल है। आप इसकी सर्विस करने की सोच रहे हो या आप पहले से ही इसकी सर्विस करते हो और आप जानना चाहते हो कि आखिरकार इसकी सर्विस के लिए कितना खर्चा आता है। साथ ही कोटा में बढ़िया सर्विस कौन सी जगह हो सकती है। नीचे हम आपको तस्वीर के माध्यम से एचएफ डीलक्स बाइक सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं।

HF Deluxe bike service in kota rajasthan

यदि आप कोटा में ही एचएफ डीलक्स बाइक को खरीदने हो तो आप इसकी सर्विस पहले तो शोरूम में जाकर करवा सकते हो। क्योंकि यहां पर गाड़ी के साथ में दो या तीन सर्विस फ्री दी जाती है और शुरू में गाड़ी की सर्विस कंपनी में ही करवानी चाहिए। ताकि यदि भविष्य में कोई दिक्कत आती है तो उसके कंपनी वाले जिम्मेदार होते हैं।

HF Deluxe bike service in kota rajasthan

बात करें एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सर्विस के बारे में तो इसका अलग-अलग शोरूम में अलग-अलग चार्ज हो सकता है।आपको सर्विस के लिए 200 से ₹300 देने पड़ सकते हैं। हालांकि तीन सर्विस फ्री होती है। फिर इसके बाद में आप 700 से ₹900 के बीच में डायरी बनवा सकते हो। और इसे आसानी से तीन या चार सर्विस फ्री में करवा सकते हो। लेकिन इसकी खराब बात यह है कि इसकी एक समय सीमा होती है।

Also Read : कोटा में इन 5 जगह मिलेगी गजब की चाय

HF Deluxe bike service in kota rajasthan

वहीं यदि आप बाहर मैकेनिक से एचएफ डीलक्स बाइक की कोटा में सर्विस करते हैं। तो इसका आपको अलग चार्ज देना होगा यदि आप बाइक के नॉर्मल सर्विस करवाते हो। तो इसका चार्ज 250 से ₹300 के बीच में हो सकता है। यदि आप बाइक के अंदर कुछ इंजन का काम करवाते हो कुछ और भी ज्यादा कार्य करवाते हो तो सर्विस के ₹500 तक भी लगा सकते हैं।

HF Deluxe bike service in kota rajasthan

वहीं यदि गाड़ी के अंदर कुछ पार्ट्स डालते हैं तो उनका चार्ज अलग से लगता है। यदि आप एचएफ डीलक्स बाइक के लोकल पार्ट खरीदने हो। तो वह आपको सस्ते में मिल जाते हैं। वहीं यदि आप कंपनी का सामान खरीदते हो। तो वह थोड़ा महंगा मिलता है लेकिन कंपनी का सामान लंबा चलता है।

HF Deluxe bike service in kota rajasthan

यदि आप समय रहते बाइक की सर्विस नहीं करवा पाते हो तो जैसे ही गाड़ी 3000 किलोमीटर से लेकर 3500 किलोमीटर चल जाती है तो आपको गाड़ी के अंदर oil जरूर चेंज करवा लेना है। अन्यथा आपकी गाड़ी का इंजन खराब होने लग जाएगा। और आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आप ऐसा एक ही सर्विस को छोड़कर कर सकते हो। आपको दूसरी बार तो गाड़ी सर्विस जरूर करनी पड़ेगी। क्योंकि वरना आपकी गाड़ी का माइलेज बिगड़ जाएगा। गाड़ी की सर्विस करने से जो पैसा आपका बचेगा उसे कहीं गुना ज्यादा आपको गाड़ी के अंदर तेल भरना पड़ जाएगा।

HF Deluxe bike service in kota rajasthan

कोटा के अंदर एचएफ डीलक्स बाइक के अंदर सबसे अच्छा कैस्ट्रॉल का तेल माना जाता है इसका एक डिब्बा ₹350 का आता है।

HF Deluxe bike service in kota rajasthan

यदि आप बाहर किसी भी मैकेनिक के पास में काम करवाते हो तो आपको वहां पर बैठे रहना है और अपनी आंखों के सामने गाड़ी का काम करवाना है। आप बाइक की सर्विस करने के लिए छावनी जा सकते हो। क्योंकि यहां पर मोटर मार्केट है वहीं यदि आप केशवपुरा क्षेत्र में रहते हो, तो आप संतोषी नगर में जा सकते हो। मार्केट में जाने से यह फायदा मिलता है क्योंकि वहां पर रेट सही लग जाती है।

Leave a Comment