कोटा में इन 5 जगह मिलेगी गजब की चाय

आज के समय मैं शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा, जिसे चाय का शौक नहीं होगा। लगभग सभी व्यक्तियों को चाय का शौक है, यदि आप कोटा में रहते हो, या आप कोटा में नए-नए आए हो। और आप बढ़िया चाय की दुकान खोज रहे हो। तो आप इन पांच क्षेत्र में जाकर चाय को ट्राई कर सकते हो। जहां पर आप काफी शानदार और काफी गजब की चाय देखने को मिलेगी। और यहां पर जो आपको चाय का स्वाद मिलेगा, उसे आप बिल्कुल भी नहीं भूल पाओगे।

कोटा में पांच जगह मिलेगी आपको गजब की चाय
Best chai in kota rajasthan
कोटा राजस्थान में त्रिकुटा मंदिर के सामने राधे रानी रेस्टोरेंट पर आपको गजब की चाय मिलेगी
यहां की चाय के लोग दीवाने हैं।
कोटा राजस्थान में आपको नयापुरा मिलेगी गजब की चाय
यहां के पूरे नयापुरा के लोग दीवाने हैं।
गुमानपुरा मन भवन के पास में मिलेगी आपको गजब की चाय कोटा राजस्थान में
यहां की चाय के लिए लाइन लगती है।
जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पास में चाय की दुकान
दोस्तों के साथ में बैठकर चाय पीने के लिए बढ़िया जगह
कोटा में पांच गजब की चाय को आपको जरूर ट्राई करना चाहिए
कोटा राजस्थान में इन पाच जगह की चाय आपको जरूर पीनी चाहिए।

Also Read: कोटा में इन 5 जगह मिलेगा गजब का समोसा

यदि आप चाय पर शौकीन हो तो आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए।

Leave a Comment