Today Rajasthan mandi bhav 2025 : इस बारिश सीजन के चलते हुए इस बार मूंगफली के भाव में थोड़ी सी तेजी देखी गई है। क्योंकि बारिश हो जाने के कारण सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में दिक्कत आ रही है।साथ ही जब भी ज्यादा बारिश होती है। तो उसकी वजह से मूंगफली जैसे फैसले भी प्रभावित होती है। राजस्थान में आज सभी फसलों की एक नई सूची जारी हो गई है।
बात करें गेहूं की कीमत के बारे में तो आज गेहूं का भाव 3200 रुपए प्रति कुंतल रहा है। जिसकी वजह से किसानों को काफी ज्यादा मजा आ गया है। वहीं ग्वार की कीमत के बारे में बात करते इसकी कीमत ₹5125 रही है। और यदि आपके पास सरसों है तो सरसों का भाव भी काफी अच्छा रहा है, सरसों का भाव ₹6000 प्रति कुंतल के हिसाब से रहा है।
बात करें गेहूं की विभिन्न वैरायटी के बारे में तो गेहूं 2851 का भाव 2900 रुपए से लेकर ₹3000 ₹100 प्रति कुंतल रहा है।वहीं गेहूं की दूसरी वैरायटी गेहूं 1482 के बारे में बात करें, तो इसका भाव ₹3000 से लेकर 3200 प्रति क्विंटल रहा है। जार का भाव भी काफी अच्छा देखने को मिला है। ज्वार का भाव 2800 रुपए से लेकर ₹3000 प्रति क्विंटल के हिसाब से रहा । सबसे ज्यादा कीमत है।
आपको ग्वार गम की देखने को मिली ग्वार गम में का भाव 9750 प्रति कुंतल रहा। तिलहन के भाव भी काफी अच्छे देखने को मिले सरसों का भाव करीब करीब 5700 से लेकर ₹6000 के बीच में रहा वहीं मूंगफली की बालियां के बारे में बात करें, तो मूंगफली की बोली 4500 से शुरू होकर 4800 तक गई। वहीं मूंग के बारे में बात करें तो मूंग का भाव ₹7000 से लेकर 7500 प्रति क्विंटल रहा। गुड़ चीनी के बारे में भागवत करें तो अच्छा लड्डू का भाव 4800 से लेकर₹5000 प्रति कुंतल तक रहा। वहीं शक्कर के भाव के बारे में बात करें तो शक्कर की कीमत 4300 से लेकर 4500 रुपए प्रति कुंतल तक रही लगभग सभी वैरायटी की कीमतें इसी के आसपास रही है।