Rajasthan gehu mandi bhav 18 July 2025 : बारिश के कारण गेहूं की मंडी में आवक काम हो रही है जिसकी वजह से जिन किसानों के पास में अभी भी गेहूं बचे हुए हैं तो उनके लिए सबसे बढ़िया मौका साबित हो सकता है क्योंकि मंडी में आवक कम होने की वजह से और मांग ज्यादा होने की वजह से राजस्थान में गेहूं की कीमत ज्यादा चल रही है दूसरे दोनों की तुलना में। नीचे हम आपको राजस्थान के अंदर सभी मंडी के अंदर गेहूं की कीमतें बताने जा रहे है।
राजस्थान की सभी मंडी में आज का गेहूं रेट
- बारा मंडी में गेहूं की आवाक 60 टन रही यहां पर गेहूं के न्यूनतम रेट 2380 प्रति क्विंटल रहे वहीं अधिकतम भाव ₹2600 प्रति क्विंटल के हिसाब से रहा।
- बस्सी मंडी में गेहूं की आवक मात्र 4 टन रही यहां पर गेहूं की न्यूनतम कीमत 2365 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रही वहीं अधिकतम रेट 2414 प्रति क्विंटल के हिसाब से रही।
- बूंदी मंडी में गेहूं की आवक मात्र 8 टन रही यहां पर गेहूं के न्यूनतम रेट 2200 प्रति क्विंटल के हिसाब से रही वहीं यहां पर गेहूं का अधिकतम भाव 2470 प्रति क्विंटल के हिसाब से रहा।
- दोसा मंडी में गेहूं की आवक 15 टन के आसपास रही यहां पर गेहूं की न्यूनतम रेट 24 41 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रही वहीं इसकी अधिकतम कीमत 2455 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रही
- डिग मंडी में गेहूं की आवक 2 टन के आसपास रही यहां पर गेहूं की कीमत 2450 रुपए से लेकर 2475 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रही।
- फतेह नगर मंडी में गेहूं की आवक 8 टन के आसपास रही यहां पर गेहूं के न्यूनतम भाव 2545 रुपए प्रति क्विंटल रहे वहीं अधिकतम भाव 2585 प्रति कुंतल के हिसाब से रहे।
- खानपुर मंडी में गेहूं की आवक करीब 14 टन के आसपास रही यहां पर गेहूं के न्यूनतम रेट 2452 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से रही वहीं गेहूं की अधिकतम भाव 2576 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रहे।
- कोटा मंडी में गेहूं की आवक 267 टन के आसपास रही यहां पर गेहूं के न्यूनतम भाव 2411 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रहे वहीं गेहूं की अधिकतम भाव 2594 प्रति क्विंटल के हिसाब से रहे।
- मालपुर मंडी में गेहूं की आवक मात्र दो टन के आसपास रही यहां पर गेहूं के न्यूनतम भाव 2430 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रही वहीं गेहूं की अधिकतम भाव 2439 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रहे।
- नाहरगढ़ मंडी में गेहूं की कीमत 0.5 टन के आसपास रही वहीं यहां पर गेहूं की कीमत 2420 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रही वहीं गेहूं की अधिकतम भाव 2450 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रहा।
- मथानिया मंडी में गेहूं की आवक 1 टन से भी काम रही यहां पर गेहूं की कीमत 2400 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 2600 प्रति क्विंटल के बीच में रही।
- उदयपुर गेहूं मंडी में गेहूं की आवक करीब 42 टन के आसपास रही यहां पर गेहूं की कीमत₹3200 से लेकर 3400 प्रति क्विंटल के हिसाब से रही।
राजस्थान की कौन सी मंडी में गेहूं का भाव सबसे ज्यादा है
राजस्थान में गेहूं की कई सारी मंडियां है लेकिन इन मंदिरों में से उदयपुर की मंडी में ही गेहूं की कीमत सबसे ज्यादा देखने को मिली है वर्तमान समय में यहां पर गेहूं का भाव₹3200 से लेकर 3400 कुंतल के हिसाब से चल रहा है।
राजस्थान की कौन सी मंडी में सबसे ज्यादा गेहूं की आवक होती है
राजस्थान की तीन सबसे बड़ी मंडियां है जहां पर गेहूं की आवश्यक सबसे ज्यादा होती है पहले स्थान पर आती है कोटा की भामाशाह मंडी दूसरे स्थान पर आती है बारा मंडी तीसरे स्थान पर आती है उदयपुर मंडी इन तीनों मंडी में गेहूं की सबसे ज्यादा आवक होती है।