बीते समय में राजस्थान के अंदर धनिया के अंदर काफी ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। पूरे राजस्थान के अंदर कोटा बूंदी 12 झालावाड़ के धनिया की अधिक डिमांड रहती है क्योंकि इसकी खुशबू अलग होती है वर्तमान समय में इसकी मांग बढ़ रही है जिसकी वजह से अचानक से इसकी कीमतों में भारी उछाल हुई है जिसकी वजह से सभी व्यापारी लोग खुश हैं। राजस्थान के अंदर रामगंज मंडी के अंदर सबसे ज्यादा धनिया की आप होती है जिसके कारण यहां पर एमपी के भी व्यापारी पहुंचते हैं धनिया को बेचने के लिए और खरीदने के लिए इस बार धनिए की आवक पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा रही है। वर्तमान समय में धनिया की कीमत रामगंज मंडी में₹7000 से लेकर 9500 प्रति क्विंटल के आसपास चल रही है जिसकी वजह से किसानों को काफी ज्यादा मजा आ गया है जिन किसानों के पास में धनिया बचा हुआ था वह इस समय पर धनिया बेचकर बढ़िया पैसा कमा रहे हैं। यहां पर धनिया के साथ में सरसों के अंदर भी तेजी देखने को मिली है जिसकी वजह से जिन किसानों के पास में सरस्वती उनको भी काफी मजा आ रहा है। सरसों के सीजन में मात्र सरसों का भाव 5400 था लेकिन वही भाव वह बढ़कर 6900 से लेकर ₹7000 प्रति क्विंटल हो गया है।
