छोटे किसानों के पास में जमीन कम होने की वजह से वह हमेशा ऐसे मौके तलाश से रहते हैं, जिससे कि उनको ज्यादा कमाई हो सके। तो मात्र आप अपने खेत की मेड पर एक से दो पौधे लगाकर लाखों में कमाई कर सकते हो। इसकी खेती काफी ज्यादा सीधी है, लेकिन ज्यादातर किसानों को इसके बारे में जानकारी नहीं है।
भारत के अंदर आम की करीब करीब 100 से भी ज्यादा वैरायटी मौजूद है। लेकिन आम की एक खास वैरायटी ऐसी है, जिसकी कीमत प्रति किलो लाखो में है। यह वैरायटी भारत की नहीं है।लेकिन आप इसे फिर भी भारत में उगा सकते हो। यह जापान की है। इस आम का नाम Miyazaki है । ऐसे आम के पौधे पर बिल्कुल कम फल लगते हैं। इस पर मात्र दो से तीन किलो ही फल लगते हैं, हर एक आम का वजन करीब करीब 300 ग्राम से लेकर 500 ग्राम के बीच में होता है।
Also Read : Kota Mandi Bhav : इस फसल की बोली आज कोटा मंडी में ₹20000 प्रति क्विंटल लगी