अर्चना तिवारी की गुमशुदी की रिपोर्ट से सभी को एकदम से झटका लगा। लेकिन जब पुलिस ने मामले की अच्छी तरीके से जांच करना शुरू किया तो पुलिस को अच्छी तरीके से समझ में आ गया कि अर्चना तिवारी ने ही खुद यह मन मानी कहानी बनाई है। अर्चना तिवारी ने यह कहानी अपने घर वालों के द्वारा तय किए गए शादी के रिश्ते से बचने के लिए बनाई थी।

अर्चना राखी के त्योहार पर अपने घर से बाहर निकलती है राखी मनाने के लिए और फिर ट्रेन में ही अपना मोबाइल फेंक देती है। और अपने साथी के साथ में दूसरी जगह पहुंच जाती है इस कारण घर वालों का फोन उनके नहीं लगने के करण थाने में रिपोर्ट दरजी कराई थी। और फिर पुलिस ने खोज भी करना शुरू किया पूरी बुद्धि तब सुलझ गई जब अर्चना तिवारी का एक वीडियो फोटो एक बाहर आया साथी पुलिस ने उनकी कॉल डिटेलिंग भी निकलना शुरू किया। यह इतिहास की पहली लड़की ऐसी होगी जिन्होंने खुद की शादी रोकने के लिए ही खुद को गुमशुदा बना दिया।
Also Read : CM Rekha Gupta Attacked : रेखा गुप्ता के इस फैसले से नाराज होकर व्यक्ति ने किया जानलेवा हमला