Dap Khad Aaj 14 September Price: आज जारी हुई डीएपी की नई कीमत

ज्यादातर किसानों के अंदर अब खुशी का माहौल आने वाला है क्योंकि अब जल्द ही डीएपी की नई कीमत जारी होने वाली है जिसकी वजह से डीएपी खाद की कीमत भी गिरावट होने के कारण किसानों का मुनाफा बढ़ाने वाला है यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपको चिंतित नहीं होना है।

हम आपके यहां पर दाव और अन्य खाद उर्वरकों की कीमत के अंदर जो गिरावट होगी उसके बारे में सीधी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं आप यदि दुकान पर अभी ने आगे से खरीदने जाते हो तो आपको इसको नई कीमत को ध्यान में रखते हुए ही खरीदना है।

आज डीएपी खाद की नई कीमतें

आज से पहले अपने महंगी कीमतों पर डीएपी खरीद लिया यह काफी है बस अब आपको आगे से महंगी कीमत पर डीएपी खरीदने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर डीएपी की कीमतों के अंदर भारी गिरावट होगी उसकी मूल वजह यह है कि सरकार ने अब खेती में जितने भी खाद उर्वरक और कीटनाशक उपयोग होते हैं उन पर जीएसटी कम कर दिया है।

इसी के साथ में खेती से संबंधित उपकरणों पर जो भी जीएसटी लगता है उसे पर भी काम कर दिया है जिसके कारण किसानों को अब बड़ा फायदा होगा। बात करें जीएसटी के बाद में डीएपी की नई कीमत के बारे में तो इसकी नई कीमत में काफी गिरावट होगी क्योंकि पहले इस पर 12% का जीएसटी लगता था लेकिन अब इस पर मात्र 5% का ही जीएसटी लगेगा। जिसकी वजह से जो डीएपी का आपको bag 1350 रुपए में मिलता था वह डीएपी का देगा आपको 1270 रुपए में मिलेगा।

Also Read : Dap 13 September Khad Price : मोदी सरकार ने गिराई डीएपी की कीमतें

Leave a Comment