भारत के सभी किसान दव खाद की नहीं एमआरपी के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि अब खेतों से धान के काटने का समय आ गया है और गेहूं जैसी फैसले लगाने का समय आ गया है यदि आप भी अपने खेत में दूसरी फसल लगाना चाहते हो तो आपके अंदर भी यह सवाल पैदा हो रहा होगा कि आखिरकार बडकावास समय में डीएपी यूरिया खाद की क्या एमआरपी चल रही है तो नीचे इस आर्टिकल के अंदर हम आपके पूरे भारत के अंदर जो डीएपी और यूरिया खाद की नहीं एमआरपी लागू हुई है उसके बारे में बताने वाले हैं।
Dap khad कि नई एमआरपी सुनकर चोके किसान
पूरे भारत के किसान डीएपी खाद की नई एमआरपी के बारे में जानना चाहते हैं और जिन किसानों को इस नई एमआरपी के बारे में पता लग गया है वह इसके बारे में सुनकर चौंक गए हैं। डीएपी खाद की नई एमआरपी पुरानी एमआरपी से कम है पहले डीएपी खाद की एमआरपी पर करीब करीब 12% का जीएसटी लगता था जिसकी वजह से यही डीएपी खाद आपको 1350 रुपए में मिलता था।
लेकिन नए जीएसटी की वजह से इसकी एमआरपी में भी बदलाव हुआ है अब इस पर मात्र 5% का जीएसटी लगेगा जिसके कारण यह दाव खाद आपको मात्र 1270 रुपए का मिलने वाला है। तो अब आप जब भी दुकान पर डीएपी को खरीदने जाओगे तो आपको इस नई कीमत पर ही खरीद कर लाना है आपको दुकान वाले से बात करनी है कि जीएसटी के बाद में इसकी कीमत कितनी कम होगी है।
Dap khad 28 September MRP Price : आज बड़ा खेल हो गया डीएपी की कीमतो में