जूते पहनने का शोक किसे नहीं होता। यदि आप महंगे जूते को सस्ते में खरीद सकते हैं। तो कोटा शहर के अंदर इस जगह पर जा सकते हो यहां पर आपको सस्ते के अंदर काफी शानदार जूते देखने को मिल जाएंगे। इन जूते को यदि आप बाहर से खरीदोगे तो इन चीजों की कीमतें करीब करीब हजार से 2000 रुपए के बीच में होगी।
लेकिन यहां पर यह जूते₹ 200 से लेकर ₹500 के बीच में मिल जाएंगे। ज्यादातर व्यक्तियों को इस खुफिया जगह के बारे में पता नहीं है। केवल कुछ गिने-चुने लोगों को ही इसके बारे में पता है। अब इस जगह के बारे में जानकर आप भी यहां पर जाकर अपने लिए जूते खरीद कर ला सकते हो। जूते के अलावा यहां पर और भी कई सारे सामान मिलते हैं।
Also Read : कोटा मैं सस्ते कपड़े
जिन्हें आप कम कीमत पर खरीद सकते हो। यह जगह कोटा के बीचो-बीच मौजूद है। जिसकी वजह से यहां पर पूरे कोटा के व्यक्ति आसानी से आ सकते हैं। और मनचाही चीज खरीद सकते हैं यह मार्केट पूरे सप्ताह में केवल एक दिन लगता है। और महीने में केवल चार दिन लगता है। यह बाजार कोटा के घंटाघर क्षेत्र में लगता है। रविवार के दिन सुबह। यहां पर आपको काफी सारी चीज कम कीमत में देखने को मिलती है।