LED Tubelight Power Consumption Calculation in Hindi: आपके घर के अंदर जो ट्यूबलाइट लगी हुई है। उसे चलाने पर कितना बिजली खर्च आता है। यह सवाल आपके मन में जरूर उठता होगा। लेकिन समझ में नहीं आता कि आखिरकार इसका उत्तर कैसे ढूंढा जाए। तो इसका उत्तर हम आपको देने वाले हैं। इसके लिए कुछ निर्धारित फार्मूला है। उसका इस्तेमाल कर कर आप आसानी से 1 Tubelight का बिजली खर्च जान सकते हो। खर्च जान समझने के बाद में आपको अपने एरिया के अंदर की विद्युत यूनिट के बारे में जानना है उसके बाद में आप समझ सकते हो कि यदि आप 1 घंटे ट्यूबलाइट को चलाते हो तो उसमें आपका कितना खर्चा आएगा या फिर यदि आप एक दिन के लिए ट्यूबलाइट चलाते हो तो उसमें कितना खर्चा आएगा।
ट्यूबलाइट विद्युत खर्च कैलकुलेशन कैसे करे
करने से पहले हमें यह समझना होगा, कि आखिरकार यह गणना कैसे होती है? तो सबसे पहले आपको यह जानना है, कि आपके घर के अंदर जो ट्यूबलाइट लगी हुई है। वह कितने Watt की है? साधारण तौर पर घरों में 20 watt की ट्यूबलाइट लगी रहती है।अब आपको यह समझने की जरूरत है, कि आखिरकार एक यूनिट के अंदर कितने watt होते हैं। तो यह बिजली की एक यूनिट आता है, आपके क्षेत्र में उसमें 1000 watt होते हैं। एक ट्यूबलाइट यदि 1 घंटे चलेगी।
Also Read : senior citizens card benefit kya hai
तो वह 20 Watt की बिजली खर्च करती है, तो एक ट्यूबलाइट को 1000 Watt चलने के लिए 50 घंटे लगातार चलना होगा। तब 1 यूनिट बिजली निकाल कर आएगी। यदि ट्यूबलाइट ज्यादा वाट की है या कम वाट की है तो आप उसे हिसाब से गाना कर सकते हो ऐसा ट्यूबलाइट के साथ नहीं हर किसी चीज के साथ में कर सकते हो। फॉर्मूला यही रहने वाला है।