इस दिवाली खूब बड़ेगी सोयाबीन की कीमत

इस दिवाली को बढ़ेगी सोयाबीन की कीमत यदि आप सोयाबीन के किसान हो और आपके पास में भी थोड़ी भी सोयाबीन की फसल है तो आपके लिए यह समय काफी शानदार साबित होने वाला है क्योंकि वर्तमान समय में मानसून के बिगड़े हालातो की वजह से सोयाबी की फसल इतनी ज्यादा नहीं हुई है जिसके कारण बाजार में उसकी मांग बड़ी हुई है और उत्पादन कम हुआ है।

इस मांग बढ़ने का और उत्पादन कम होने का फायदा किसानों को ही होने वाला है ज्यादातर किसानों की सोयाबीन की फैसले बारिश की वजह खराब हो गई है लेकिन दिन किसानों के साथ अभी-अभी सोयाबीन की फसल बची हुई है उन्हें बाजार में काफी अच्छे रेट मिल सकते है।

दिवाली पर कितना होगा सोयाबीन का भाव

इस दिवाली सोयाबीन का भाव काफी गजब का रहने वाला है। इस भाव को देखकर सभी किसानों के अंदर खुशी के बुलबुला फूट पड़ेंगे बात कुछ ऐसी है कि फिलहाल सोयाबीन का भाव ₹4000 से लेकर ₹5000 के बीच में चल रहा है लेकिन विशेषज्ञ का मानना है कि यह भाव ₹6000 से लेकर 7000 रुपए प्रति क्विंटल तक जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो एक बीघा के किस को भी सोयाबीन की खेती से करीब करीब 20 से ₹30000 का मुनाफा होगा ।

Leave a Comment